विभिन्न अशुभ फलदायक तथा बाधा कारक दोष और उनका निवारण


अगर आप अपने इर्दगिर्द मौजूद विभिन्न व्यक्तियों के जीवन पर गौर करें तो आप महसूस करेंगे कि प्रायः कुछ व्यक्तियों का जीवन काफी शांतिपूर्ण, समृद्ध तथा प्रगतिशील होता है जबकि कुछ अन्य व्यक्ति अपने जीवन को अनेक कष्टों और समस्याओं से भरा हुआ पाते हैं| 




कुछ व्यक्तियों की समस्याएं एक दो आसान उपाय अपनाने से ही समाप्त हो जाती हैं जबकि कुछ अन्य व्यक्तियों को उन्ही उपायों से कुछ भी लाभ नहीं मिलता|

व्यक्ति को परिवार में अशांति
व्यवसाय में निरंतर धन हानि
निरंतर कर्ज में डूबते जाना
लगातार दुर्घटनाओं का शिकार होना, असाध्य रोगों से ग्रसित होना
संतान न होना या संतान से संतुष्टि न होना, संतान से कष्ट मिलना
शिक्षा में बाधा  आना, रूचि न होना
विवाह में विलम्ब या वैवाहिक जीवन में अशांति
स्वास्थ निरंतर ख़राब होना
निरंतर मुकदमों कोर्ट कचहरी में उलझते जाना
आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं बनी रहती हैं| 

ज्योतिषीय दृष्टिकोण के अनुसार इनका कारण होता है व्यक्ति की जन्मकुंडली में बने हुए विभिन्न प्रकार के अशुभ फल दायक तथा बाधा कारक दोष जैसे कि पितृदोष, प्रेतबाधा दोष, तंत्र बाधा दोष, शापित दोष, ग्रहण दोष, कालसर्प दोष, तथा इसी प्रकार के कई अन्य अशुभ फल दायक बाधा कारक दोष जो कि निरंतर व्यक्ति के जीवन को कष्टपूर्ण बनाए हुए रखते हैं तथा व्यक्ति समझ ही नहीं पाता कि क्या करे, क्या न  करे तथा एक प्रकार के दुष्चक्र में उलझा रहता है| 

अब  प्रश्न उठता है कि क्या आपकी जन्मकुंडली के विश्लेषण से ये जाना जा सकता है कि आपकी कुंडली में इस प्रकार के अशुभ फल दायक बाधा कारक दोष तो नहीं हैं तथा आपके जीवन में आ रही बाधाएं तथा कष्ट इन दोषों के कारण  हैं या आपकी कुंडली की किन्ही अन्य स्तिथियों के कारण से हैं|  एक कुशल ज्योतिर्विद द्वारा आपकी कुंडली का अध्ययन करके ये जाना जा सकता है कि आपकी कुंडली में उपरोक्त वर्णित अशुभ फल दायक बाधा कारक दोष  तो नहीं हैं तथा दोष पाए जाने पर ज्योतिषीय उपायों द्वारा उनका निवारण भी किया जा सकता है तथा जीवन पुनः प्रगति की और अग्रसर होता है|

उदाहरण के लिए पितृदोष को लेते हैं -   पितृदोष के संदर्भ में यदि हम धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार बात करें तो जब हमारे पूर्वजों की मृत्‍यु होती है और वे सदगति प्राप्‍त न करके अपने निकृष्‍ट कर्मो की वजह से अनेक प्रकार की कष्टकारक योनियों में अतृप्ति, अशांति व असंतुष्टि का अनुभव करते हैं, तो वे अपने वंशजों से आशा करते हैं कि वे उनकी सदगति या मोक्ष का कोई साधन या उपाय करें जिससे उनका अगला जन्म हो सके अथवा उनकी सदगति या मोक्ष हो सके।

उनकी भटकती हुई आत्मा को यदि सदगति देने के लिए उनके वंशज कोई प्रयास करते हैं, तो वे आत्‍माऐं उन्‍हें आर्शीवाद देती हैं, जिससे उन लोगों की जिन्‍दगी धार्मिक, आर्थिक, व्‍यावसायिक, सामाजिक व मानसिक आदि सभी स्‍तरों पर काफी अच्‍छी हो जाती है। लेकिन यदि सदगति देने के लिए उनके वंशज कोई प्रयास न करें, तो पूर्वजाें की आत्‍माऐं यानी पितर असंतुष्ट रहते हैं और अपने वंशजों को दु:खी करते हैं, जिसका लक्षण वंशजों की जन्‍म-कुण्‍डली में पितृ दोष के रूप में परिलक्षित होता है।

शास्त्रों में पितृदोष से कई प्रकार की हानियों का विस्‍तृत वर्णन है जिनके अन्‍तर्गत यदि कोई व्‍यक्ति पित्रृदोष से पीडित हो, तो उसे अनेक प्रकार की मानसिक परेशानियां व हानियां उठानी पडती है, जिनमें से कुछ निम्‍नानुसार हैं-

राक्षस, भूत-प्रेत, पिशाच, डाकिनी-शाकिनी, ब्रहमराक्षस आदि विभिन्न प्रकार की अज्ञात परेशानियों से पीडित होना पडता है।
ऐसे लोगों के घर में हमेंशा कलह व अशांति बनी रहती है।
रोग-पीडाएं इनका पीछा ही नहीं छोडती।
घर में आपसी मतभेद बने रहते है। आपस में लोगों के विचार नहीं मिल पाते जिसके कारण घर में झगडे होते रहते है।
कार्यों में अनेक प्रकार की बाधाएं उत्पन्न हो जाती है।
अकाल मृत्यु का भय बना रहता है।
संकट, अनहोनीयां, अमंगल की आशंका बनी रहती है।
संतान की प्राप्ति में विलंब होता है अथवा संतान होती ही नहीं है।
घर में धन का अभाव रहता है।
आय की अपेक्षा खर्च अधिक होता है अथवा अच्छी आय होने पर भी घर में बरकत नहीं होती जिसके कारण धन एकत्रित नहीं हो पाता।
संतान के विवाह में काफी परेशानीयां और विलंब होता है।
शुभ तथा मांगलीक कार्यों में काफी दिक्कते उठानी पडती है।
अथक परिश्रम के बाद भी थोडा-बहुत फल मिलता है।
बने-बनाए काम को बिगडते देर नहीं लगती।

तो यदि बहुत मेहनत करने के बाद भी वांछित सफलता प्राप्‍त न हो, हमेंशा किसी न किसी तरह की परेशानी लगी ही रहे, घर के किसी न किसी सदस्‍य को मानसिक परेशानी या मानसिक रोग लगा ही रहे, जिसका ईलाज अच्‍छे से अच्‍छा चिकित्‍सक भी ठीक से न कर पाए, घर के निवासियों के बार-बार बेवजह अकल्‍पनीय रूप से एक्सीडेंट्स होते हों, तो इस प्रकार की अप्राकृतिक स्थितियों का कारण पितृ दोष हो सकता है।

ज्योतिष शास्त्र में  पितृदोष बनने की विभिन्न ग्रह स्तिथियों का विवरण दिया गया है और किसी व्‍यक्ति की जन्‍म-कुण्‍डली देखकर आसानी से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि वह व्‍यक्ति पितृ दोष से पीडित है या नहीं। क्‍योंकि यदि व्‍यक्ति के पितर असंतुष्‍ट होते हैं, तो वे अपने वंशजों की जन्‍म-कुण्‍डली में पितृ दोष से सम्‍बंधित ग्रह-स्थितियों का सृजन करते हैं।

भारतीय ज्‍योतिष-शास्‍त्र के अनुसार जन्म-पत्री में यदि सूर्य-शनि या सूर्य-राहु का दृष्टि या युति सम्‍बंध हो, जन्म-कुंडली के प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, पंचम, सप्तम, नवम व दशम भावों में से हो, तो इस प्रकार की जन्‍म-कुण्‍डली वाले जातक को पितृ दोष होता है। साथ ही कुंडली के जिस भाव में ये योग होता है, उसके सम्‍बंधित अशुभ फल ही प्राथमिकता के साथ घटित होते हैं। उदारहण के लिए यदि सूर्य-राहु अथवा सूर्य-शनि का अशुभ योग-

प्रथम भाव में हो, तो वह व्यक्ति अशांत, गुप्त चिंता, दाम्पत्य एवं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ होती हैं क्‍योंकि प्रथम भाव को ज्योतिष में लग्न कहते है और यह शरीर का प्रतिनिधित्व करता है।
दूसरे भाव में हो, तो धन व परिवार से संबंधित परेशानियाँ जैसे कि पारिवारिक कलह, वैमनस्य व आर्थिक उलझनें होती हैं।
चतुर्थ भाव में हो तो भूमि, मकान, सम्‍पत्ति, वाहन, माता एवं गृह सुख में कमी या कष्ट होते हैं।
पंचम भाव में हो तो उच्च विद्या में विघ्न व संतान सुख में कमी होने के संकेत होते हैं।
सप्तम भाव में हो तो यह योग वैवाहिक सुख व साझेदारी के व्‍यवसाय में कमी या परेशानी का कारण बनता है।
नवम भाव में हो, तो यह निश्चित रूप से पितृदोष होता है और भाग्‍य की हानि करता है।
दशम भाव में हो तो सर्विस या कार्य, सरकार व व्यवसाय संबंधी परेशानियाँ होती हैं।
उपरोक्‍तानुसार किसी भी प्रकार की ग्रह-स्थिति होने पर अचानक वाहनादि के कारण दुर्घटना का भय, प्रेत बाधा, ज्वर, नेत्र रोग, तरक्की में रुकावट या बनते कार्यों में विघ्न, अपयश, धन हानि व मानसिक रोगों से सम्‍बंधित अनिष्ट फल प्राप्‍त होते हैं ।

इसी प्रकार शास्त्रों में पितृदोष के निवारण हेतु विभिन्न उपाय भी वर्णित हैं जिनके प्रयोग द्वारा इस दोष की शांति की जा सकती है जैसे कि घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना, सोमवती अमावस्या के दिन पितृ दोष निवारण पूजा, पीपल और बरगद के वृक्ष की पूजा करना, श्री मद भागवत गीता का ग्यारहवां अध्याय का पाठ करना आदि |

इसी प्रकार जन्मकुंडली के अध्ययन द्वारा अन्य अशुभ फल दायक तथा बाधा कारक दोषों को भी जाना जा सकता है तथा उनका निवारण करके जीवन को पुनः व्यवस्थित किया जा सकता है जैसे कि प्रेतबाधा दोष, तंत्र बाधा दोष, शापित दोष, ग्रहण दोष, कालसर्प दोष, तथा इसी प्रकार के कई अन्य दोष जो कि निरंतर व्यक्ति के जीवन को कष्टपूर्ण बनाए हुए रखते हैं |