नौकरी व्यवसाय सम्बंधित समस्याएं तथा उनका निवारण



नौकर व्यवसाय करियर सभी  के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है |  अपने आसपास देखने पर हम पाएंगे की सभी के पास इनसे सम्बंधित कुछ न कुछ प्रश्न आशंकाएं आदि होती है | 

नौकरी व्यवसाय सम्बंधित समस्याएं तथा उनका निवारण


किस क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त की जाए जिससे की अपनी प्राकृतिक क्षमताओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके तथा कार्यक्षेत्र एक बोझ न बने |

  • नौकरी करें या व्यवसाय करें 

  • सरकारी नौकरी मिलने की कितनी संभावना है 

  • अगर व्यवसाय करें तो किस प्रकार का व्यवसाय करें 

  • नौकरी में अपेक्षित सफलता या आय नहीं होना 

  • शत्रुओं के कारण कार्यस्थल में तकलीफें, नौकरी से निलंबन, झूठे आरोप आदि 

  • व्यवसाय में अपेक्षित उत्तरोत्तर प्रगति और विकास नहीं होना 

  • शत्रुओं के कारण व्यवसाय में बाधा, हानि  

  • व्यवसाय में हानि, कर्ज, व्यर्थ मुकदमों में उलझना

और इन्ही प्रकार की अन्य समस्याएं हम अपने जीवन में या अपने आसपास पाते हैं 

किसी भी व्यक्ति की कुंडली के विस्तृत अध्य्यन द्वारा हम उस व्यक्ति के नौकरी व्यवसाय करियर सम्बन्धी विषयों के बारे में काफी कुछ जान सकते है तथा ज्योतिषीय उपायों के द्वारा इनका निवारण कर सकते हैं |  उदाहरण के लिए व्यक्ति द्वारा अपनी फैक्ट्री, दुकान, ऑफिस या अन्य कार्यस्थल पर श्री यंत्र/व्यापर वृद्धि यन्त्र/ श्री कुबेर यन्त्र की स्थापना करने से व्यवसाय में हानि की संभावनाएं कम हो जाती हैं तथा लाभ की मात्रा में वृद्धि होने लगती है |

No comments:

Post a Comment